विनाेद कुमार /बैरगनिया। स्थानीय भारत-नेपाल मुख्य बॉर्डर पर नेपाली संदिग्ध व्यक्ति की चाकू से एक जवान घायल हो गया है।एसएसबी थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करवाई है।असिस्टेंट कमांडेंट अनुराग ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे बॉर्डर पर डियूटी में तैनात जवान विराजदार सचिन के पास नेपाल के रौतहट जिले से पहुचे व्यक्ति ने साइकल से उतरकर कुछ कहा जिसे वह जवान नहीं समझ सका तो उसने दूसरे जवान से बात करने को कहा,उक्त संदिग्ध व्यक्ति दूसरे जवान के पास पहुँचकर कुछ कहा फिर उससे उसकी हथियार मांगने लगा तो जवान ने उसे सिरफिरा समझकर जाने को कह दिया इसी बीच संदिग्ध के हाथों से एक बड़ा चाकू सड़क पर गिरा तो जवान सचिन ने उठा लिया।संदिग्ध तब चाकू छीनने का प्रयास करने लगा तो कई जवान पहुँच गए इसी क्रम में हुई छीना झपटी में चाकू से जवान सचिन घायल हो गए। घटनाक्रम में बॉर्डर पर लोगों की काफी भीड़ जुट चुकी थी।लोगों में चर्चा होने लगी कि बॉर्डर पर एसएसबी ने एक आतंकवादी को पकड़ लिया है।श्री अनुराग ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध ने रौतहट के गढ़ीमाई नगरपालिका वार्ड-3 हरदिया गाँव निवासी शेख महमद अली के पुत्र शेख शहाबुदीन-45 बताया है साथ ही उसने बताया कि रौतहट के सुंदरपुर स्थित मस्जिद में मौलाना के रूप में कार्यरत हूं।उन्होंने बताया कि संदिग्ध की सघन जांच आवश्यक है फलतः उसे चाकू के साथ थाना को सुपुर्द कर घटना क्रम की एफआईआर दर्ज करवाई गई है।थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि संदिग्ध की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।उसने जो अपना पता बताया है सही है या कुछ और उसकी बगैर जांच किए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है,दूसरे देश का नागरिक है बाबजूद नेपाल पुलिस का सहयोग लेकर इस मामले को खंगाला जाएगा,चूंकि संदिग्ध बॉर्डर पर जवानों को खत्म करने के साथ एक धर्म विशेष के आदेश होने की बात कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here