पटना, २१ अक्टोबर ।
भारतके विहार राज्यके राजधानी पटनामे आज श्री बाबु जयंती भव्यताका साथ मनाया गया हए ।
पटना श्रीकृष्ण मेमोरीयल हाल में सोमबारको श्री बाबु जयंतीका भव्य आयोजन किया गया ।
श्री महाचंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जयंतीका मुख्य अतिथि विहार सरकारके उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, संजय जयसवाल, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, श्रममंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकारके मन्त्री प्रेम कुमार, माननिय सांसद डाक्टर सी॰पी॰ठाकुर, माननिय सांसद रामकृपाल यादव एवं बिहार सरकार के सम्मानित विधायकगणोका उपस्थिति रहा ।
आयोजनके माध्यमसे भारत सरकारसे श्रीबाबु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी को भारत रत्न से सुशोभित करनेका एवं श्रीबाबु की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल किया जानेका माँग किया ताकि नई पीढ़ी श्रीबाबु के आदर्शों को जान सके।
मंच के माध्यम से यूथ ब्रिगेड बिहार के राष्ट्रीय संयोजक निलाभ कुमार ने युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने की पुरी कोसिस की एवं सभी वर्ग सभी समाज के युवाओं से अपील किया कि एक साथ आएँ एक नए बिहार के निर्माण करे।
यूथ ब्रिगेड बिहार के तमाम पदाधिकारी एवं तमाम आयोजन समिति सदस्यों को सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामना भी उनहो ने सभी को दिया । कार्यक्रममे हजरौलोागोका सहभागिता रहा ।