दिल्ली, ०७ अक्टोबर ।
नेपाल भारत युथ मिशनका एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नॉएडा (रविबार नॉएडा के सेक्टर १३१) स्थित गाँव रोहिल्लापुर के समाजसेवी श्री रंजन तोमरको सम्मानित किया है, इस दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री मधुरेन्द्र जैसवाल, महासचिव श्री अजित कुमार सिंह, केंद्रीय सदस्य श्री सुनील कुमार साह ने नेपाली टोपी, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इसके साथ ही नोवरा संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर ुबजरंगीु को भी नेपाली टोपी एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
नेपाल भारत के बीच मैत्री सम्बन्ध बनाने के लिए बनाई गई नेपाल भारत युथ मिसन पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है, २०१८ में भारत नेपाल युवा सम्मलेन भी आयोजित किया गया जिसमें दोनों देशों से आये युवाओं और नेताओं ने शिरकत की, बकौल अध्यक्षका मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के युवाओं में मैत्री और ट्रैक टू डायलाग लगातार जारी रखना है, अध्यक्ष मधुरेन्द्र ने बताया कि सन २०२० को नेपाल द्धारा पर्यटन वर्ष घोषित किया है, और वे इस मिसनके सफताके लिए नोवरा संस्था को इस दौरान नेपाल आने का न्योता दिया है, जिसे संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

संस्था के संरक्षक श्री अजीत तोमर बजरंगी ने कहा के भारत नेपाल सम्बन्ध हमेशा से मधुर रहे हैं, हम दो भाई देशों की तरह है, जिन्हे आगे बढ़ने के लिए हमेशा एक दूसरे का साथ देना पड़ेगा ।
नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने नेपाल भारत यूथ मिशन का आभार जताया और कहा के नोवरा पहले भी अफ्रीकी देशों की संस्था आसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय रूप से जुडी है और अब नेपाल के साथ जुड़कर नोवरा और भी ज़्यादा गौरवान्वित हुई है।
इसके बाद ग्राम रोहिल्लापुर के सरकारी विद्यालय में भारत नेपाल मैत्री सम्बन्ध को और आगे बढ़ाने के लिए एक नीम के पेड़ का रोपण किया गया । इस दौरान संस्था के सदस्य श्री शांतनु, अजय चौहान, पुनीत राणा आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here