विनोद कुमार ।
बैरगनिया। बैरगनिया रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है।मृतक के परिवार वालो ने शव को उठा कर दफना दिया है ।जिसकी पहचान नगर के शिवनगर टोला वार्ड-13 निवासी उमर मिया के पुत्र बेलाल अहमद(19) रेलवे स्टेशन के रूप मे की गयी है ।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि पुरानी मालगोदाम के समीप रेल लाइन दो के पास से कचड़ा उठा रहा था तभी एकाएक मालगाड़ी आयी गई उसकी मौत हो गयी। लोगो ने बताया कि बेलाल कई दिनो से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था ।