विनोद कुमार ।
बैरगनिया। जल जीवन हरियाली, नशा मुक्त बिहार, दहेज उन्मूलन व बाल विबाह पर अंकुश को लेकर आहूत मानव श्रृंखला में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इससे अपने को किनारा कर रखा था। बैरगनिया भारत-नेपाल बॉर्डर से बंशी चाचा सेतु तक कि श्रृंखला में वरीय उपसमाहर्ता सह बीडीओ सोनी कुमारी,डीपीओ शिवनाथ रजक,बीडीओ विजय कुमार मिश्रा,सीओ अमित कुमार,नप के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्रा, गौरीशंकर बैठा के अलावे सभी विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी के अलावे भाजपा,जदयू के अध्यक्ष, कार्यकर्ता के साथ साथ बुलुमिंग बड्स इंटरनेशनल स्कूल, जेएस बोर्डिंग स्कूल,इम्पेरियल स्कूल,बनवारी मिडिल स्कूल, मिडिल स्कूल,सेखौना,थाना के समीपवर्ती, धंधारिया कन्या मिडिल स्कूल,जीविका, आंगनबाड़ी, पीडीएस विक्रेताओं ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर श्रृंखला को सफल बनाने में भूमिका का निर्वहन किया।इसमें शामिल जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष म।बशीर अंसारी,पूर्व भीसी विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद,भाजपा के प्रांतीय नेता दीपलाल बघेला ने कहा कि लोगों की जागरूकता के बदौलत ही श्रृंखला सफल हुआ है वही जिला राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिन्हा,प्रखंड राजद अध्यक्ष जमीरी लाल साह ने मानव श्रृंखला को फेल बताते हुए कहा कि कुछ जगहों पर चेन बना था जबकि अधिकांश भाग बिल्कुल खाली खाली दिखा है। सूबे की जनता नीतीश सरकार के छलावा को जनता पूरी तरह समझ चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सच्चाई पता चल जाएगा।