नईदिल्ली, २२ डिसेम्बर ।
भारतमे बढते प्रदुशन नियन्त्रणके लिए विहार राज्यके एक युवा लगातार राजधानी दिल्लीमे पौधे लगा रहे है ।
दिल्लीके विभिन्न जगहके साथ देशके अन्य विभिन्न राज्योमे पर्यावरणके सन्तुलनके लिएके लिए पौधे वितरणके साथ पौधे लगानेका कार्य विहारके राजिव रंजन कर रहे है ।
ईसी विच समस्तीपुर के नवनिर्वाचित युवा सांसद प्रिंस राजको सेंटर फॉर सोशल लारनिंग संस्थाके संस्थापक राजीव रंजनने पौधा भेट किया । रंजनने हाजिपुरके सांसद पशुपति कुमार पारसको भी पौधे भेट किया ।


पर्यावरण के लिए संकल्पित समस्तीपुर जिले के रामपुर दुधपुरा निवासी सह सेंटर फॉर सोशल लरनिंग संस्था के संस्थापक राजीव रंजन पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी संस्था सेंटर फॉर सोशल लार्निंग के द्वारा पौध रोपण के साथ साथ अपने संस्था के सदस्यों के साथ बिहार और दिल्ली में सायकिल यात्रा सायकिल चलाए ईंधन बचाए जैसै कार्यक्रमका भी आयोजना किया था ।


हरेक कार्यक्रम के आरंभ में पौधरोपण के साथ साथ हरेक महापुरुषों के जन्मदिवस, जयंती समारोह व किसी के सादी समारोह मुंडन जनेयू श्राद्ध कर्म में पौधरोपण के साथ यह संदेश देना चाहते है कि पर्यावरण संरक्षण हमारा आपका और समस्त समाजका दायित्व है।
रामपुर दूधपुरा समस्तीपुर निवासी राजीव रंजनको पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेकों राज्यो के मुख्यमत्री एवम राज्यपालद्वारा प्रशस्ति पत्र शुभकामनाए मिल चुके है।
हालके दिल्लीके प्रदुशित हालातको पर्यावरणके मार्फत स्वस्च्छ बनाने मे लगे ईन युवावोको हमारा भी साथ रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here