मुजफ्फरपुर ।
भारतके विहार राज्यके मुजफरपुर भगवानपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्मृति किसान भवन के सभागार में यूथ ब्रिगेड बिहार ने एक नये प्लान की लॉन्चिंग की है। जिसका शुभारंभ एसडीएम पश्चिमी अनिल कुमार दास जी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
एसडीएम ने युवाओं को बढ़ाने के लिए यूथ ब्रिगेड के सभी टीम को बधाई देते हुए कहा की इस तरह की प्लेटफॉर्म से जो बच्चे तेज़ होते हुए भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी मुकान को हासिल नहीं कर पाते है। उनको उनका सही मुकाम दिलाने में यह प्रयास काफी सराहनीय है।
वहीं अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि यूथ बिग्रेड बिहार की यह प्लेटफार्म से नय युवाओं को उनका हक आसानी से मिलेगा। जिससे बेरोजगारी दर कम होगी।वहीं यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक निलाभ कुमार ने कहा की बिहार में शिक्षा की गिरती हुई व्य्ब्स्था को सुधारना मेरी प्रथम प्राथमिकता है। युवाओं को संगठित कर उन्हें सही मुकाम भी दिलवाने की पूरी प्लटफॉम के साथ जिम्मेवारी भी यूथ ब्रिगेड बिहार की होगी।
वहीं कार्यक्रम में स्वरोजगार पे भी चर्चा हुई।
मौके पे अनुपमा झा, अनिमेष राजवर्धन, शंभू शरण ठाकुर, शिक्षक शशिकांत कुमार, अमृतेष कुमार, हरीराम मिश्रा, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव क्रांति, अभिनेश कुमार, गौरव कुमार, रोहित साव, सौरव कुमार, शुभम मिश्रा इत्यादि यूथ ब्रिगेड मुज़फ़्फ़रपुर के सैकड़ों युवा सदस्य मौजूद थे ।