मुजफरपुर, ६ नोभेम्बर ।
भारत के विहार राज्यके युवाओ के लिए गठित संस्था युथ विग्रेड विहार लगातार रुपमे सक्रिय दिखा जारहा है ।
विहारके युवा ओ के समस्याके उपर आज भी संस्था ने विहार राज्यके मुजफरपुर स्थित द पार्क मिठनपुरा के सभागार में यूथ ब्रिगेड बिहार के तत्वाधान एवम श्री धनंजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया ।
आज आयोजित कार्यक्रममे बिहार के सर्वांगीण विकास, युवाओं के उज्जवल भविष्य, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था व गुणवत्ता, सामाजिक शिक्षा व संस्कार सहित आम जनों के कल्याण हेतु आगामी कार्य योजना पर गहन रूप से विचार विमर्श एवं समाधान पर गंभीर चर्चा हुई ।
आजके सभामें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक निलाभ कुमार ने कहा अब तक बिहार की राजनैतिक एवं सामाजिक इतिहास में युवाओं के कंधे पर बंदूक रख कर चतुर लोगों ने गोलियां चलवाई एवं अपना स्वार्थ सिद्ध कर युवाओं के भविष्य को अंधकार में करने का कुकृत्य किया है, जिस अत्याचार की गलत प्रथा अब बिहार के क्रांतिकारी धरती पर नहीं चलने देंगे ।
प्रमुख रुप से मंच पर वक्ता रहे श्री राजीव, उत्तम, श्री प्रभास एवं मनीष कुमार भी उपस्थित रहे ।
साथी संगठन के पदाधिकारी स्वरूप कार्यक्रमका संचालन कर रहे श्री सौरभ कुमार एवं धनंजयको सफल आयोजन की बहुत बहुत शुभकामना भी संयोजक निलाभ कुमार ने दिया।
कार्यक्रममे जिला के तमाम ब्लॉक के बिहार के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और साथ में सैकड़ों युवाका भी उपस्थिति दिखा गया।